सेक्स स्कैंडल के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं
वाराणसी. सेक्स स्कैंडल में फंस चुके महामंडलेश्वर स्वामी नित्यानंद ने कैंटोमेंट स्थित होटल में गुरुवार से 'कल्पतरू दर्शक' नाम से कार्यक्रम शुरू किया। सात से 27 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। महिलाओं ने शास्त्री घाट के पास सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, साझा संस्कृति मंच के लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर 'नित्यानंद मुर्दाबाद, नित्यानंद बाबा वापस जाओ और काशी की संस्कृति को बचाओ' जैसे नारे लगाए। सूचना पर वहां पहुंचे एसीएम ने उनका ज्ञापन लिया।
नित्यानंद के विरोध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्टूडेंट्स भी आगे आ गए हैं। उनके कार्यक्रम के खिलाफ कैंपस में गुपचुप तरीके से सिग्नेचर कैंपेन चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा सीएम और स्थानीय अधिकारियों को कार्यक्रम पर पाबंदी लगाने के लिए मेल पर सूचना दी गई है।
विरोध में उतरे लोग
साझा संस्कृति मंच के प्रमुख वल्लभ पांडेय ने बताया कि सात मई से 27 मई तक तथाकथित महामंडलेश्वर का कार्यक्रम हो रहा है। इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पूरे शहर में फ्लेक्स और बैनर टंगे हुए हैं। इसमें किसी स्थानीय संस्था, संगठन या व्यक्ति का नाम पता नहीं दिया गया है। ढोंगी संन्यासी पर पूर्व में यौनशोषण के आरोप लग चुके हैं और अनेक मामलों में विवादित भी रहा है। ऐसे पाखंडियों का काशी में विरोध और बहिष्कार जरूरी है।
धार्मिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा
डॉ. आनंद तिवारी का कहना है सेक्स स्कैंडल में फंसे बाबा को बनारस में धार्मिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग जल्द ही डीएम से मुलाकात करेंगे। आइसा की स्थानीय नेता शिखा ने बताया कि बुधवार को नित्यानंद के खिलाफ विद्यापीठ और बीएचयू में सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया था। स्थानीय स्तर पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
No comments:
Post a Comment