शहर के सूर्या होटल में प्रवचन देने आए स्वामी नित्यानंद को 12 मई को "गुलाबी गैंग" के विरोध का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से आईं गुलाबी गैंग की महिलाओं ने काशी की लोक चेतना संस्था और निर्मल इण्डिया पार्टी के साथ शहर के मिंट हाउस से स्वामी के कार्यक्रम स्थल सूर्या होटल तक सत्याग्रह यात्रा निकाली। नित्यानंद के पोस्टर पर उन्होंने कालिख पोत रखी थी। उनका कहना था कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता और जिसके ऊपर बलात्कार का केस चल रहा हो वह धर्म की नगरी में सत्संग कैसे कर सकता है।
इस संबंध में लोकतांत्रिक जन संगठन गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान ने बताया, "हमने अखबारों में पढ़ा कि यहां काशी में एक ढोंगी बाबा आया हुआ है जो खुद को भगवान बताकर 3 हज़ार रूपये में लोगों को दर्शन दे रहा है। यह ढोंगी बाबा किशोरियों को फंसाकर बलात्कार करता है और इस पर बलात्कार का मुकदमा भी चल रहा है। ऐसे में हम धर्म नगरी काशी में इसका कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगी।"
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि स्वामी नित्यानंद ने अपने ज्ञान प्रवाह के लिए 7 से 22 मई का समय प्रशासन से लिया है। हम 22 मई से पहले स्वामी नित्यानंद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं से सकते।
गुलाबी गैंग महिला उत्पीड़न और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ काम करता है। बांदा से गंगा स्नान करने आईं गुलाबी गैंग की महिलाओं ने गुलाबी छड़ी के साथ सूर्या होटल पर जमकर स्वामी नित्यानंद को अपशब्द कहे। बता दें कि नित्यानंद द्वारा अपने शिष्यों के साथ यौन शोषण करने के मामले का खुलासा हुआ था। उसके बाद दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे स्वामी के खिलाफ गुलाबी गैंग ने इसे आंदोलन के तौर पर लिया था।
Source: DNA Varanasi
No comments:
Post a Comment